जमशेदपुर
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची को स्वच्छ, त्रुटिरहित व प्रमाणिकृत बनाने के लिए पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इससे कोई भी व्यक्ति अपना वोटर कार्ड दो जगह नहीं बनवा सकेगा. वोटर कार्ड से आधार को लिंक कराने के लिए 48-जमशेदपुर पूर्वी में चलाए जा रहे अभियान को गति देने के उद्देश्य से निर्वाची पदाधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा विभिन्न कम्पनियों के एचआर हेड के साथ बैठक की गई. इस दौरान उन्होंने उपस्थित सदस्यों से कहा कि कम्पनी परिसर में आपके कर्मियों के वोटर कार्ड से आधार को लिंक कराने के लिए विशेष कैम्प लगाने की योजना है. उन्होंने सभी से कम्पनी कैम्पस, कैंटीन, रिसेप्शन में विशेष कैम्प लगाने की बात कही. इसके लिए प्रत्येक कम्पनी के 5 कर्मी को वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से वोटर कार्ड से आधार लिंक कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि अपने स्तर से भी कर्मियों को प्रोत्साहित करें ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके.
फार्म नंबर 6-बी के माध्यम से कराएं लिंक
निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि वोटर आर्डडी आधार नंबर से लिंक कराने के लिए फार्म नंबर 6-बी भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा किया जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है. मतदाता आनलाइन माध्यम से भी अपना आधार नंबर फार्म 6-बी में भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6, मतदाता सूची में शामिल नाम को डिलीट कराने के लिए फार्म नंबर 7 तथा नाम में संशोधन, निवास परिवर्तन आदि के लिए फार्म नंबर 8 भरा जाता है. उन्होंने बताया कि मतदाता अपने पहचान पत्र को वोटर हेल्प लाइन एप व गरूड एप के माध्यम से भी आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं.