जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है। दुर्गापुर के नेताजी भवन में 21सितंबर को आयोजित कन्वेंशन क्वालिटी सर्कल कंपटीशन( सीक्यूसीसी) मे संस्थान की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। आयोजित कन्वेंशन क्वालिटी सर्कल कंपटीशन में कुल 73 प्रतिभागियों की ग्रुप ने भाग लिया था। जिसमें एनटीटीएफ की टीम ‘लॉजिस्टिक इनीशिएटर’ को केस स्टडी प्रेजेंटेशन के लिए स्वर्ण पदक दिया गया।जिसमें एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान की ओर से टीम लीडर कौतुक कुमार सिंह ,डिप्टी लीडर रुचिका लाल, रिकॉर्ड कीपर नमिता कुमारी एवं टाइम कीपर द्युतिष्मांन दास ने कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव एवं फैसिलिटेटर मिथिला महतो के नेतृत्व में प्रोजेक्ट पीडीएफ किट(पावर सप्लाई,फंक्शन जनरेटर,डीएसओ) प्रस्तुत कर स्वर्ण पदक जीत संस्थान को गौरवान्वित कराया। प्रतियोगिता का विषय के अनुरूप विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने यह बताया कि औद्योगिक इकाइयों में इसे किस तरह से प्रयोग में लाया जा सकता है और यह किस तरह लाभप्रद है।अद्भुत वाक्पटुता, समय प्रबंधन और विषय के प्रति गंभीरता के बलबूते टीम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया, मौके पर निर्णायक की भूमिका औद्योगिक इकाईयों के जाने माने क्वालिटी कोऑर्डिनेटर्स ने निभाई। टीम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दे पुरस्कृत किया गया।टीम के लौटने पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन,रमेश राय,वरुण कुमार, आशीष, मिथिला महतो एवं अन्य ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्र छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।