जमशेदपुर : पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में भी बच्चों की सक्रिय भागीदारी बेहद महत्त्वपूर्ण है। बच्चों को जीवन में खेल का महत्व से रूबरू करवाने हेतु गालूडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय धातिकीडीह में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विद्यालय में खेल – खिलाड़ी गैलरी का शुभारंभ किया गया। खेल – खिलाड़ी गैलरी में विभिन्न खेलों में भारत का नाम समूचे विश्व में ऊंचा करने वाले नामचीन खिलाड़ियों की तस्वीरें, उनकी उपलब्धियों के साथ प्रदर्शित की गई है। गैलरी में मेजर ध्यानचंद, सचिन तेंदुलकर, पी टी उषा, साइना नेहवाल, महेंद्र सिंह धोनी, बाइचुंग भूटिया, दीपिका कुमारी , मैरी कॉम समेत लगभग दो दर्जन खेल व्यक्तित्वों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई है, जो बच्चों के बीच दिन भर कौतूहल का विषय बनी रही। इस दौरान कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को संबंधित खिलाड़ियों व उनकी उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया। खेलकूद कार्यशाला के दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक साजिद अहमद व निश्चय संस्था के संस्थापक तरुण कुमार ने बच्चों को संबोधित किया। बताया गया कि खेलकूद हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ साथ हमें अनुशासित रहना व टीम में कार्य करना भी सिखलाता है। हम खेल हस्तियों की जीवनी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को नई दिशा दे सकते है।
खेल दिवस के मौके पर बालक – बालिका समानता के संदेश पर आधारित मिक्स जेंडर क्रिकेट अभ्यास मैच आयोजित, धातिकीडीह स्कूल में बना पूर्वी सिंहभूम जिले का पहला मिक्स जेंडर क्रिकेट टीम
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में मिक्स जेंडर क्रिकेट अभ्यास मैच आयोजित कर बच्चों एवम ग्रामीणों में बालक बालिका समानता का अनोखा संदेश दिया गया। मिक्स जेंडर क्रिकेट मैच हेतु विद्यालय में ही बच्चों की दो टीमें सचिन एकादश एवम मिताली राज एकादश बनाया गया। टीमों की खासियत यह है की दोनो टीमों में लड़के लड़कियां दोनो ही एक साथ क्रिकेट खेलते है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित अभ्यास मैच में मिताली राज एकादश ने टॉस जीतकर सचिन एकादश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सचिन एकादश ने निर्धारित 6 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 38 रनों का स्कोर खड़ा किया। वही 39 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिताली राज एकादश निर्धारित ओवर्स में केवल 32 रन ही बना सकी। अनोखे तरह का खेल आयोजन में भाग लेकर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। विद्यालय की बाल संसद की प्रधानमंत्री एवं सचिन एकादश की कप्तान शोभा बेसरा ने बताया कि ” लड़कों के साथ मिलकर मैच खेलना बहुत अच्छा लगा, इससे लड़कियां भी खेल में आगे आ सकती है।” विद्यालय में अब प्रत्येक सप्ताह मिक्स जेंडर मैच आयोजित कर बालक बालिका समानता को बढ़ावा देने की योजना है।
धातिकीडीह मध्य विद्यालय पूर्वी सिंहभूम जिले का पहला विद्यालय है, जहां मिक्स जेंडर क्रिकेट टीम का गठन किया गया हैं । मिक्स जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट की परिकल्पना निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार से प्रेरित है, इसे सबसे पहले 2018 में रांची में आयोजित किया गया था। उनके इस प्रयास को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की भी सराहना मिल चुकी है, एक खेल प्रतियोगिता में सचिन ने मिक्स जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट को देश की सबसे बेहतर खेल कहानी के रूप में चुना था। इसके पुरस्कार स्वरूप सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ युक्त बल्ला तरुण को मिला था। धातिकीडीह विद्यालय में मिक्स जेंडर क्रिकेट अभियान शुरू होने पर आसपास के इलाकों में भी जल्द ही बालक बालिका समानता के संदेश को बढ़ावा मिलने की संभावना है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय के बाल संसद की सक्रिय भागीदारी के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक बापी पाल, निखिल रंजन धावड़िया एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।