जमशेदपुर।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को विधान सभा में 1932 के आधार पर स्थानीय नीति को हरी झंडी दी है. इसका कहीं विरोध तो कहीं समर्थन प्रदेश में हो रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की शाम बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर स्टेशन चौक में खतियान नीति का विरोध करने झारखंड भाषा संरक्षण मंच के लोग पहुंचे. आंदोलनकारी सीएम हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यहां पुतला जलाने वाले ही थे कि ऐन वक्त पर बागबेड़ा थाना पुलिस स्टेशन चौक पहुंच गई. इस दौरान बागबेड़ा, जुगसलाई के थानेदार भी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स को उतार दिया गया. सभी आंदोलनकारियों को पुलिस ने पुतला दहन कार्यक्रम करने से रोक दिया. झारखंड भाषा संरक्षण मंच द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन टीओपी चौक पर किया गया था. बागबेड़ा पुलिस को खबर मिलते ही बागबेड़ा पुलिस स्टेशन चौक पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. वहीं झारखंड भाषा संरक्षण मंच के अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन जोर-जबर्दस्ती कर आम लोगों के आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह विरोध लगातार जारी रहेगा.