जमशेदपुर।
जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए पूरे मामले की सीएम से जांच कराने की मांग की हैं. उन्होंने अपने टवीटर के माध्यम से पूछा है कि किसके आदेश पर आरोपी के घर को तोड़ा गया है. पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने ट्वीट के माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि, जमशेदपुर के युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो सहोदर आरोपियों की दुकानों पर बुलडोजर चलाने का आदेश किसने दिया? प्रशासन जवाब नहीं दे रहा. आरोपियों को कड़ी से कड़ी कानूनी सजा दें, फांसी करा दें. पर बताएं कि मनमाना बुलडोजर चलाने का आदेश किसका है? उनके ट्वीट के बाद प्रतिक्रिया आने का दौर तेज हो गया है. वहीं, दूसरी ओर विधायक सरयू राय का ट्वीट आने के बाद पुलिस के लिए यह परेशानी का सबब हो सकता है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई को जमशेदपुर के लोग सरहा रहे हैं. बुल्डोजर बाबा का एक्शन शहर के दूसरे स्थानों में भी लेने के लिए आवाज उठा रहे हैं.
मालूम हो कि जमशेदपुर के बिष्टुपुर में पिछले दिनों गणेश पूजा के दौरान शाकित उर्फ किट्टू पर बेली बोधन वाला गैरेज के पास चापड़ से हमला किया गया था. घटना में घायल किट्टू टीएमएच में फिलहाल मौत से जंग लड़ रहा है.वही दुसरी ओर मामले के एक आरोपी अमन मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो छोड़ा था, जिसमें वह ललकार रहा था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों को एक एक कर ढूंढ निकाला था. पुलिस की इस कार्रवाई की शहर भर में चर्चा हुई. पुलिस गिरफ्त में अमन ने भी पुलिस से माफी मांगी थी, जिस वीडियो को पुलिस ने वायरल कराया था.