जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर में वार्षिक उत्सव दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं उपस्थित अतिथियों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के प्रति कुलपति डॉ आचार्य ऋषि रंजन उपस्थित रहे वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जिला परिषद सूरज मंडल, सविता सरदार, मुखिया देवी कुमारी भी उपस्थित रही, अपने शब्दों में ऋषि रंजन ने कहा कि बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना ही एकमात्र उद्देश्य है कार्यक्रम के बहाने बच्चों के अंदर जो भी प्रतिभा है उन्हें एक प्लेटफार्म देना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है वही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परीक्षा में अच्छा प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रिंसिपल अवधेश कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों का चहुमुखी विकास कैसे हो इस पर विद्यालय प्रबंधन हमेशा सोच विचार करता रहा है और इससे अच्छा करने का हम सब प्रयास कर रहे हैं |