जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी विदेशी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों ने पिछले पंाच माह का बकाया वेतन देने की मांग को लेकर सिदगोडा शिव सिंह बागान स्थित सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के जीएम हरेंद्र सिंह द्धारा एक सप्ताह के अंदर कर्मचारियों का बकाया वेतन देने का आश्वासन देने के बाद मामला प्रदर्शन समाप्त किया गया। मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश साहू ने कहा कि जीएम हरेंद्र सिंह चार-पांच दिन पहले ही पद संभाले हैं। इसलिए एक सप्ताह का समय उन्हें दिया गया हैं। एक सप्ताह में अगर बकाया वेतन नहीं मिलेगा तो पूरे जिले की 103 दुकानों को बंद कर आंदोलन किया जायेगा। लगभग 300 से अधिक कर्मचारियों का वेतन बाकी हैं। मौके पर बड़ी संख्या में दुकान के कर्मचारी गण मौजूद थे।