टाटानगर स्टेशन से चोरी हुई बच्ची को ढूंढ निकालने में रेल पुलिस व प्रशासन 12 दिन बाद भी विफल, घाघीडीह जेल में भी नहीं मिला अपहरणकर्ता का सुराग, अब बिहार जाएगी एसआईटी, इधर रोज मां पूछती है सर कब मिलेगी मेरी बेटी
चरणजीत सिंह,
जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट से चोरी हुई मायावती टुडू की दूधमुंही बच्ची को 12 दिनों बाद भी ढूंढ पाने में रेल पुलिस व प्रशासन दोनों ही विफल साबित हुए हैं. बच्ची को ढूंढ पाना पुलिस के लिए चुनौती हो गया है. रेल एसपी ऋषभ झा ने घटना के बाद बच्ची और अपहरणकर्ता को ढूंढने के एसआईटी का गठन किया था. अब तक टीम जमशेदपुर के बस स्टैंड से लेकर बंगाल के पुरुलिया, रांची स्टेशनों में कामयाबी के लिए खाक छानचुकी है. आरोपी का फ्रेश पोस्टर झारखंड, बिहार, बंगाल में सर्कुलेट किया जा चुका है और आरोपी को पकड़वाने के लिए ईनाम की भी घोषणा कर चुकी है. गठित एसआईटी टीम ने अपहरणकर्ता का सुराग ढंढने के लिए घाघीडीह जेल में भी पूछताछ की, लेकिन नतीजा सिफर रहा. रेल पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि जेल से अपहरणकर्ता से तार मिलने की उम्मीद है. इसी क्रम में रांची व अन्य जेल में भी टीम को भेजने की तैयारी की जा रही है.
एक डीएसपी व तीन इंस्पेक्टर लगे आरोपी के पीछे, राज्य मुख्यालय से तीन और दारोगा आएंगे
रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि एसआईटी टीम को अब बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है.क्योंकि 11 दिनों के प्रयास के बावजूद झारखंड, ओडिशा व बंगाल से बच्ची या उसका अपहरण करने वाले का सुराग नहीं मिला है. बच्ची की तलाश में राज्य मुख्यालय से टाटानगर रेल पुलिस को तीन नए अवर निरीक्षक भी मिलेंगे, जिन्हें बच्ची व अपहरणकर्ता को ढूंढने में लगाया जाएगा.
वर्मान में एक डीएसपी व तीन इंस्पेक्टर सादे लिबास में शहर की बस्तियों और मानगो बस स्टैंड में घात लगाए बैठी है, ताकि आरोपी को शिनाख्त होते पकड़ सके. रेल पुलिस की टीम ने बड़बिल, घाटशिला, पुरुलिया और रांची में कई स्थानों पर जांच अभियान चलाया है. जबकि आरोपी की फोटो राज्य के लगभग थानों में भेजा गया है, ताकि पुराने रिकार्ड से मिलान कर शिनाख्त हो सके. रेल एसपी ऋषभ झा ने कहा कि बच्ची व अपहरणकर्ता की सूचना और फोटो देकर बरामदगी का प्रयास जारी है.
रोज मां पूछती है, सर कब मिलेगी बच्ची
बच्ची की मां हर एक दो दिन में रेल थाना पहुंचकर बेटी के बाबत जानकारी मांगती है. पुलिसकर्मियों से अनुरोध कर पूछती है कि सर मेरी बच्ची कब मिलेगी. मालूम हो कि दो सितंबर की सुबह टाटानगर स्टेशन पर भीख मांगकर गुजारा करने वाली सरायकेला काशीडीह रोयाडीह निवासी मायामनी टुडू की सात माह की बच्ची का अपहरण अज्ञात व्यक्ति ने कर लिया था. बच्ची की मां अज्ञात व्यक्ति को वह बच्ची सौंपकर शौच करने गई थी. बच्ची चोरी का मामले में रेल पुलिस अपहरण व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जीआरपी छानबीन कर रही है.