साकची सीसीआर में दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के जवानों और अफसरों को एसएसपी और एडीएम लॉ एंड आर्डर ने दिए विशेष टिप्स, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रवाना किया महिला स्कवार्ड, फ्लैग मार्च भी
जमशेदपुर
कोरोना में दो साल पूजा फीकी रही थी, लेकिन इस बार लोगों की जमकर भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में जिला पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर तैयार है. शुक्रवार को साकची स्थित सीसीआर में एसएसपी प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर एके लाल ने पीसीआर के पदाधिकारियों और जवानों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक टिप्स दिए. एसएसपी ने उन्हें मनचलों, हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने के बारे ब्रिफ किया. एसएसपी ने कहा की यह आम दिन नहीं है की अंधेरा देखकर वैन खड़ी कर दी और आधा घंटे आराम कर दिया. पूजा पंडालो में भीड़ उमड़ेगी इसलिए खास चौकसी रखनी होगी. ये चार दिन मेहनत करेंगे तो साल भर जनता के बीच आपका नाम होगा. एसएसपी ने यह भी कहा की पंडाल के साथ साथ बस्तियों में भी अपना सूचना तंत्र मजबूत रखना होगा. ये नहीं की पंडाल में सुरक्षा में जोर लगा दें और उधर घरों में चोर हाथ साफ कर जाएं.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला स्क्वाड टीम की तैनाती की गई है. शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल और एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने डीएसपी सीसीआर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर स्क्वाड को रवाना किया. एसएसपी ने बताया कि महिला स्क्वाड में कुल 50 महिला जवान मौजूद है जो 25 स्कूटी में पूरे शहर का भ्रमण करेगी. ये टीम महिलाओं की सुरक्षा के लिए है. इस टीम का काम मनचलों पर नजर रखने का है. उन्होंने बताया कि टीम को अगर किसी पर शक होता है तो वह सीधे 100 डायल कर या फिर डीएसपी सीसीआर, एसएसपी या सिटी एसपी को फोन कर जानकारी देगी जिसके बाद उक्त लोकेशन पर कार्रवाई के लिए अन्य जवानों को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह टीम 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक शहर में मौजूद रहेगी.
शहर में निकली फ्लैग मार्च
इधर, शहर भर में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च की शुरुआत सीसीआर कार्यालय से हुई जो की साकची गोलचक्कर, काशीडीह रामलीला मैदान, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड, डिमना रोड, धातकीडीह से होते हुए पूरे शहर में हुई. इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एएसपी सिटी सुधांशु जैन, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता के अलावा सभी पीसीआर वाहन मौजूद रहे. एसएसपी ने कहा कि लोग आराम से पूजा का आनंद ले. पुलिस हर जगह सुरक्षा के लिए तैनात है. उन्होंने सभी से शांति से पूजा मानने की भी अपील की.