जमशेदपुर
बिरसानगर जोन 5 स्थित बाबा वडभाग सिंह सेवा दल गुरुद्वारा साहिब में बाबा वडभाग जी का जन्म दिहाड़ा बहुत ही श्रद्धा और धूम धाम से मनाया गया. सर्वप्रथम अखंड पाठ की समाप्ति हुई. अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत प्रभजोत सिंह मन्नी और अमृतसर से आये संत मंजीत सिंह जी अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया. साथ ही उन्होंने बाबा वडभाग सिंह जी के इतिहास से भी संगत को रूबरू कराया. रात को भी कीर्त्तन दरबार सजाया गया और गुरु का लंगर बरताया गया. कीर्त्तन दरबार मे गुरु घर आये टिनप्लेट यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, परविंदर सिंह सोहल, समाजसेवी रणवीर सिंह खनूजा, साकची गुरुद्वारा साहिब के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, भाजपा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू, जन मोर्चा पार्टी के बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शेखर राव, जसबीर सिंह राजू, अजीत गंभीर, सीजीपीसी के कन्वेनर दलजीत सिंह दल्ली समेत समाज के कई वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया.
गुरुद्वारा साहिब के अवतार सिंह पिंटू ने बताया कि बाबा वडभाग सिंह जी का 312 वां जन्मदिहड़ा बहुत ही धूम धाम औऱ श्रद्धा के साथ हर वर्ष संगत के सहयोग से मनाया जाता है, जिसमें दूसरे राज्यों और विदेश की संगत का भी सहयोग रहता है. आज के कीर्त्तन दरबार में मुख्य रूप से गुरमिंदर सिंह भाटिया, पूरण सिंह, हरदीप सिंह रायत, सोहन सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, मंजीत सिंह, रंजीत सिंह, संदीप सिंह, अमनदीप सिंह रोशन सेवा में लगे हुए हैं.