जमशेदपुर
उरी सर्जिकल स्ट्राइक की छठवी वर्षगांठ पर गुरुवार को शौर्य संस्था ने भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए गोलमुरी स्थित शहीद स्थल पर नमन किया. साथ ही आतंकियों के द्वारा जम्मू कश्मीर के उरी में किये गए कायराना हमले में शहीद हुए 19 वीर सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके नाम का दीप प्रज्वलित किया गया. संस्था के अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि विगत वर्ष 2016 के 28-29 सितंबर की मध्य रात्रि को पहली बार देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी व विश्व के पटल पर भारतीय सेना ने अपना लोहा मनवाया था. 29 सितंबर की सुबह पहली बार देश की जनता को “सर्जिकल स्ट्राइक” शब्द के बारे में पता चला था. भारतीय सेना के जवान पूरी तैयारी के साथ आधी रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में तीन किलोमीटर अंदर तक घुस गए थे और 30 आतंकियों एवं 2 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. भारतीय सेना का पराक्रम कभी भुलाया नहीं जा सकता.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरजीत सिंह राजा, अंजनी पांडेय, सुनील बारी, मुकेश सिंह, रौशन सिंह, बिनोद गुप्ता, अमित मिश्रा, धनेश्वर सिंह, जोगिंदर सिंह सोनू, मोहित पांडेय, मुन्ना सिंह, भरत शर्मा, राहुल कर्मकार, ओंकार सिंह, बबलू गोप, सूरज वर्मा, बबुआ शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.