जमशेदपुर।
होल्डिंग टैक्स और सैरात दुकानों के किराया वृद्धि पर लगी रोक को लेकर राजनितीक बयान बाजी शुरु हो गई है। इसको लेकर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर को घेरा हैं। उन्होंने अपने सोशल साइट के माध्यम से सरकारी लोगो पर होल्डिंग टैक्स को लेकर भ्रम फैलाना का आरोप लगाया हैं। हालाकिं अपने सोशल साइट पर उन्होंने सरकारी लोगो के नाम का जिक्र किए बिना ही होल्डिंग टैक्स प्रकरण में काफी कुछ कह डाला । उन्होंने कहा है कि जिस होल्डिंग टैक्स रोक की बात कही जा रही है।उसे रोका नही गया है बल्कि समीक्षा की जा रही है। इस पर जो निर्णय कैबिनेट को लेना है । उन्होंने कहा कि इस पर तो फैसला नगर विकास विभाग 15 दिन पहले ले लिया था।
वैसे उन्होंने यह निशाना मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाया है। लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता का बिना नाम के विधायक सरयू राय ने अपने सोशल साइट पर काफी कुछ लिखा हैं कि कुछ सरकारी लोग भ्रम फैला रहे है कि होल्डिंग टैक्स में वृद्धि रूक गई वस्तुतः नगर विकास विभाग वृद्धि की समीक्षा कर रहा है,जैसाकि विधानसभा में मेरे प्रश्न के उत्तर में आश्वासन दिया था ,समीक्षापरांत तय होगा कि वृद्धि कम करना है या नहीं . वैसे भी कैबिनेट का निर्णय विभाग नही रोक सकता है।
उन्होंने कहा है कि होल्डिंग टैक्स में वृद्धि रोकने का शिगूफा मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगरपालिका के चुनाव के मद्देनजर छोड़ा गया है जिन्होने कैबिनेट में टैक्स वृद्धि का विरोध नही किया वे जनता को गुमराह कर रहे है।समीक्षा समिति बनाने का निर्णय नगर विकास विभाग की संचिका में 15 दिन पहले हो गया था।