जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अंतर्गत बन रहे बिरसानगर किफायती आवास परियोजना अंतर्गत G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमें अब तक कुल 24 ब्लॉक में 7372 निर्माण कार्य की शुरुवात हो चुकी है, साथ ही 8 ब्लॉक में प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैl जिसमें से अब तक कुल 4670 आवासों का आवंटन उपायुक्त के अध्यक्षता में गठित समिति ने लौटरी के माध्यम से किया जा चुका है। इस परियोजना अंतर्गत वैसे लाभुक जो अपने अंशदान की राशि को चुकाने में असमर्थ हैं उन्हें लोन मुहैया कराने हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों यथा- कैनरा बैंक, आई०सी०आई०सी०आई० बैंक एच. डी एफ सी बैंक तथा एक्सिस् बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं लोन शाखा के अधिकारियों के साथ गृह – लोन संबंधी प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही दिनांक 20 अक्टूबर, 2022 को गृह ऋन मेला के आयोजन हेतु निदेश दिया गया l
इस बैठक में आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, नगर निवेशक दीपक माझी, म्युनिसिपल वित्त एवं लेखा विशेषज्ञ सुश्री सरिता कुमारी उपस्थित थे l