जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन के स्टॉल संचालक ट्रेन में परिजनों से भटके बच्चों की सूचना अब रेलवे चाइल्ड लाइन को दिया करेंगे. गुरुवार को स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार के नेतृत्व में आयोजित रेलवे चाइल्ड लाइन की बैठक में यह आदेश हुआ है. स्टॉल संचालकों को कहा गया है कि प्लेटफार्म पर जब ज्यादा देर तक किसी अकेले बच्चे को देखें तो आरपीएफ या रेलवे चाइल्ड लाइन को जरूर बताएं. स्टेशन के सफाई कर्मचारियों एवं लाइसेंसी कुलियों से भी रेलवे चाइल्डलाइन ने बच्चों की खोज में मदद लेती है. आरपीएफ ने स्टॉल संचालकों से बाल सुरक्षा एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए सुरक्षा नंबर 139 या फिर रेलवे चाइल्ड लाइन की हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन करने का सुझाव दिया, जिससे बच्चों की काउंसलिंग कर उसे परिजनों के पास पहुंचाया जा सके.
बैठक में स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा, वाणिज्य उपाधीक्षक एसके सिंह, चाइल्ड लाइन की संयोजिका अरविंदा के अलावा जीआरपी व आरपीएफ पदाधिकारी शामिल थे.