जमशेदपुर।
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित उत्कल समाज हाई स्कूल परिसर के बाहर परीक्षा के बाद खालसा हाई स्कूल और बिष्टुपुर राम मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जमकर झड़प हुई. एक घटना में राम मंदिर स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा मनीषा और सलोनी को चोट आई, जबकि खालसा स्कूल के एक छात्र का सिर फुट गया. घटना के बाद घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में घायल छात्राओं ने बताया कि वे लोग राम मंदिर स्कूल में पढ़ती हैं. उनके स्कूल की सारी परीक्षाएं उत्कल समाज हाई स्कूल में होती है. इसी स्कूल में पास के ही खालसा स्कूल की भी परीक्षा होती है.
बीते कुछ दिनों से वे लोग परीक्षा दे रहे हैं. बुधवार को ही परीक्षा के दौरान खालसा स्कूल की छात्राओं ने उसके स्कूल की छात्राओं के साथ गाली गलौज किया था. इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से भी की गई थी पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. आज भी परीक्षा के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद खालसा स्कूल के विद्यार्थियों ने देख लेने की बात कही. स्कूल के बाहर निकलते ही काफी संख्या में विद्यार्थियों ने मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.