जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा कन्या भु्रण संरक्षण अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत किये जा रहे कार्यक्रम के चौथे दिन गुरूवार को जमशेदपुर शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित बोड़ाम प्रखंड के मध्य विद्यालय दामोदरपुर एवं मध्य विद्यालय बाँकादा पहुंची। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बच्चियों एवं महिलाओं को माहवारी के प्रति शर्म झिझक को तोड़ने एवं माहवारी के समय सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करने को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 किशोरियां एवं महिलाएं शामिल हुई। सभी को सैनिटरी पैड का उपहार देकर सुरक्षित माहवारी के लिए प्रोत्साहित किया गया। मौके पर सुरभि शाखा की महिलाओं ने कहा कि माहवारी स्वच्छ्ता का मुद्दा महिलाओं के लिए बेहद अहम है। मौके पर प्रमुख रूप से सुरभि शाखा अध्यक्षा उषा चौधरी, सचिव निधि अग्रवाल, पारुल चेतानी, नीलम देबुका, जी गर्ग, सविता अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, स्वाति चौधरी, रजनी बंसल, रजनी नीता, जी रुचि नीतिका आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम के आयोजन में मध्य विद्यालय दामोदरपुर के प्रधानाधयापक जगदीश मंडल, मध्य विद्यालय बाँकादा के तरुण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।