जमशेदपुर
मानगो शंकोसाई रोड नंबर दो के रहने वाले कार्तिक रजवार के इकलौता बेटा 14 वर्षीय सागर रजवार स्वर्णरेखा नदी में डूब गया. इस घटना की जानकारी पाकर परिजनों में हाहाकार मच गया. वे भागे भागे नदी पहुंचे. बेटे को नदी से खोजने की गुहार लोगों से करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर मानगो थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और छानबीन की. इस घटना के बाद कार्तिक के घर में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सागर मानगो रामनगर में नदी में नहाने के लिए गया था. स्नान करते समय ही वह नदी में डूब गया. जब सागर को नदी से तलाश करने में किसी ने दिलचस्पी नहीं ली तो सागर के पिता कार्तिक भाजपा नेता विकास सिंह के घर पहुंच गए. सागर के पिता ने उन्हें कहा की जिला प्रशासन के द्वारा सागर को खोजने के लिए कोई भी उचित पहल नहीं किया जा रहा है. विकास ने परिजनों को बेटे की तलाश करने का भरोसा दिया है. इधर, शनिवार सुबह ही सागर की तलाश में मछुआरे नदी में उतर गए. थाना प्रभारी बिनोद टुडू भी नदी तट पर सागर की खोज करवाने में डटे हुए हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सागर को नहीं ढूंढा जा सका है. मालूम हो की पिछले दिनों बागबेड़ा बड़ौदा घाट और सोनारी दोमुहानी में भी दो किशोर डूबकर मर गए थे. जिउतिया पर्व के दौरान यह हादसा हुआ था