जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले के धलभूमगढ़ सर्किल इंस्पेक्टर राजेंद्र दास के भतीजे आशीष कुमार उर्फ बंटी (17) की शुक्रवार शाम टेल्को थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना रॉक गार्डन के पास घटी. घटना के बाद आशीष को इलाज के लिए तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आशीष के पिता सुदेश कुमार टाटा मोटर्स के कर्मी हैं और 3 बीआईडब्लयू डिपार्ट में हैं. वह टेल्को कॉलोनी क्वार्टर नंबर एन 102/1 का रहने वाला था. आशीष होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. वह घर में एक भाई और एक बहन में छोटा था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आशीष अपने घर से अपने साथी छोटा गोविदपुर के महतोडीह निवासी शंकर महतो के साथ बाइक पर निकला था. रॉक गार्डन के पास आशीष ने अपने साथी से बाइक चलाने के लिए मांगी. आशीष अकेले ही बाइक चला रहा था. तभी एक अन्य बाइक ने आकर उसे टक्कर मार दी. इस घटना में टक्कर मारने वाला बाइक चालक भी घायल हो गया है. उसका इलाज भी टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है.