जमशेदपुर
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस पकड़ाये जाने के बाद शनिवार लगातार दूसरे दिन टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझड़ बजरंग अखाड़ा के आयोजन स्थल विकास मैदान में शनिवार की सुबह जानवर के पैर का टुकड़ा मिलने के बाद हिंदुवादी संगठनों में आक्रोश है. इसकी जानकारी होने पर अखाड़ा समितियों के पदाधिकारी व विश्व हिंदु परिषद के नेता जुटकर टेल्को थाना में विरोध करने पहुंचे. इसकी जानकारी पाकर टेल्को के थानेदार एसएसपी आफिस से भागे भागे टेल्को थाना पहुंचे और हिंदुवादी संगठनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर शांत कराया. फिलहाल, पुलिस ने जानवर के मांस को जब्त कर लिया है और उसे जांच हेतु भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. नेताओं ने आए दिन क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर रोष प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी से बैठक में नेताओं ने कहा कि बारीनगर में जहां जहां बूचड़खाने चल रहे हैं वह अतिक्रमित जमीन पर है. इसकी जांच करते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए. दो दिन पूर्व बारीनगर में प्रतिबंधित मांस काटे जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था. उस पर थाना प्रभारी से वार्ता हुई. उन्होंने वीडियो को पुराना बताया तो कार्यकर्ता भड़क गए. उन्होंने कहा कि वीडियो पुरानी भी है तो पुलिस ने क्या कार्रवाई की यह बताया जाए. फिलहाल, बजरंग अखाड़ा, हनुमान मंदिर अखाड़ा और विश्व हिंदु परिषद ने घटना के विरोध में शाम को बैठक बुलाई है, जिसमें आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान भाजपा नेता अंकित आनंद, ओम प्रकाश सिंह समेत काफी संख्या में हिंदुवादी संगठन के नेता मौजूद रहे.