जमशेदपुर
श्री कलगीधर गुरुद्वारा साहेब टुईलाडुंगरी में रविवार को दुर्गापूजा को लेकर प्रधान की घोषणा नहीं हो सकी. आज चुनाव कमेटी ने तैयारियां कर रखी थी कि अगर पदरी गुट के उम्मीदवार रंजीत सिंह मल्लूनंगल बैठक में आ जाते हैं तो चुनाव कराया जायेगा, लेकिन वह पिछली दो बैठकों की तरह नहीं शामिल होते हैं तो विपक्ष के उम्मीदवार सुखराज सिंह लालपुरा को सरोपा देकर उनके प्रधान बनाये जाने की घोषणा कर दी जाएगी. लेकिन सुबह जिला प्रशासन का फरमान लेकर गोलमुरी थाना पुलिस गुरुद्वारा पहुंची और चुनाव कमेटी को आग्रह किया की पूजा के मद्देनजर दशमी तक चुनाव प्रक्रिया को टाल दिया जाये. सो प्रशासन की बात का सम्मान करते हुए फिलहाल दशमी तक प्रक्रिया को रोक दिया गया है. विसर्जन के बाद चुनाव कमेटी प्रशासन के ध्यान में मामला देते हुए चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जायेगा और रंजीत अगर हाजिर नहीं होते हैं तो सुखराज को प्रधान बनाने की घोषणा की जाएगी. इधर, आज लंबे समय बाद गुरुद्वारा को प्रधान मिले जाने को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह बना हुआ था. लोगों की नजर गुरुद्वारा पर बनी हुई थी, लेकिन एन वक्त पर उन्हें भी मायूसी हाथ लगी. मालूम हो की यहां दलबीर सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्होंने बागडोर ट्रस्टी को सौंप दी थी. उनके हिसाब किताब नहीं दिए जाने को लेकर यहां विवाद चल रहा है. चुनावी प्रक्रिया शुरू होने पर रंजीत सिंह को उन्होंने उम्मीदवार उतारा था, लेकिन विवाद को देखते हुए वे पीछे हट गए हैं. उधर, जसबीर सिंह पदरी भी चुनावी प्रक्रिया का विरोध लगातार कर रहे हैं. एसडीओ के पास उनके आवेदन गए हुए हैं.