जमशेदपुर
बिरसानगर जोन 5 स्थित बाबा वडभाग सिंह सेवा दल गुरुद्वारा साहिब में बाबा वडभाग जी का जन्म दिहाड़ा बहुत ही श्रद्धा और धूम धाम से आगामी 2 सितंबर को मनाया जायेगा. समागम की सफलता को लेकर बुधवार को अखंड पाठ की अरम्भता हुई. गुरुद्वारा साहिब के बाबा अवतार सिंह पिंटू ने जानकारी दी कि आज अरदास के उपरांत निशान साहिब का चोला बदल कर. अखंड पाठ की अरम्भता हुई है. अखंड पाठ की समाप्ति 2 सितंबर की सुबह 9 बजे होगी. उसके उपरांत अमृतसर से आये संत मंजीत सिंह जी अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे. रात को भी कीर्त्तन दरबार सजेगा और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा. बाबा अवतार सिंह पिंटू जी ने बताया कि गुरद्वारा साहिब में बाबा जी का जन्मदिहाड़ा बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, जिसमें सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, बंगाल, ओड़िशा समेत कई राज्यों और देश विदेश की संगत आती है और उनका सहयोग रहता है.
निशान साहिब के चोला बदलने की सेवा जगजीत सिंह जग्गी ने की. साथ जी बाबा जी के जन्मदिहाड़ा पर होने वाले एक दिवसीय कीर्त्तन दरबार की तैयारियों को लेकर बाबा अवतार सिंह पिंटू, गुरमिंदर सिंह भाटिया, पूरण सिंह, हरदीप सिंह रायत, सोहन सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, मंजीत सिंह आदि सेवा में लगे हैं.