जमशेदपुर
जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड निवासी रजनी सिंह (39) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना रविवार सुबह 10 बजे की है. संदिग्ध अवस्था में रजनी को टीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग शहर पहुंचे और रजनी के पति इंद्रजीत सिंह उर्फ जीतू सिंह और मां स्नेहलता पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज कराई. रजनी पिता रामसूरत सिंह के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रजनी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जानकारी मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे टीएमएच ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतका के भाई कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी गुरुद्वारा के पास रहने वाले इंद्रजीत सिंह से साल 2006 में हुई थी. उसके दो बेटे भी हं. शादी के कुछ साल बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच कई बार मायके पक्ष के लोग घर जाकर सुलह भी कराई थी, पर फिर से प्रताडि़त किया जाने लगा. इस बीच रविवार को ससुराल वालों ने फोन पर बताया कि रजनी ने फांसी लगा ली है. शव को टीएमएच के शीत गृह में रखा गया है. कृष्णा ने बताया कि रजनी को ससुराल वाले अक्सर हत्या कर देने की धमकी देते थे. ससुराल वालों ने रजनी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे.