जमशेदपुर
दुर्गा पूजा के ठीक बाद पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती है. इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग तैयारियों में जुटे हैं. पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर निकलने वाले धार्मिक जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के सभी उलेमाओं एवं मुस्लिम संगठन के धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें जिला प्रशासन के अनुरोध पर जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया गया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया, कि शहर में गंगा- जमुनी तहजीब बनी रहे. इसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पैगंबर साहब की जयंती पर निकलने वाले धार्मिक जुलूस में डीजे ना बजाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने दुर्गा पूजा एवं पैगंबर साहब की जयंती पर सामाजिक स्तर पर बाइकर्स पर विशेष ध्यान देने की अपील की, ताकि होने वाले घटनाओं पर अंकुश लगाए जा सके. उन्होंने शहरवासियों से दोनों पर शांति एवं भाई चारगी के साथ मनाने की अपील की.