जमशेदपुर।
मानगो फ्लैट एवं रेसीडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन की बैठक आज डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में संध्या 6 बजे संपन्न हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसका संचालन उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। होल्डिंग टैक्स वृद्धि के विरोध में अब तक किए गए कार्यों पर समीक्षा की गई। साथ ही जुगसलाई एवं आदिपुर में हुई बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी कॉलोनी के जनप्रतिनिधियों से साझा किया। आज की बैठक में तय किया गया कि पिछले दिनों दिए गए पत्र का रिमाइंडर उपायुक्त महोदय के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों को दिया जाएगा और यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक जवाब नहीं मिलता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। और आंदोलन का स्वरूप उग्र होता जायेगा। जैसे मानगो बाजार बंदी, मानव श्रृंखला बनाना, जनप्रतिनिधियों के आवास का घेराव, मशाल जुलूस, काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध एवं एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा एवं शहर की जनता को होल्डिंग टैक्स के विरोध में जागरूक किया जाएगा। जिससे जनता आने वाले दिनों में सरकार को अपना जवाब देगी। आज के मीटिंग को सफल बनाने में सहारा सिटी से सुशील कुमार सिंह आस्था स्पेस टाउन से मनोज कुमार सुंदर गार्डन यू एस सिंह एवं विवेक पराशर सिन्हा गुरुद्वारा रोड सतनाम सिंह एवं लाला जोशी कालिका नगर मिथिलेश सिंह कुंवर बस्ती सतीश सिंह जे के एस सोसाइटी अनिल मौर्या मून सिटी विश्वनाथ सिंह हिल व्यू गार्डन हंसराज सिंह संजय पथ दिनेश सिंह वेलफेयर टावर मानगो डी पी घोष एवं स्वपन दास शिरोमणि नगर समीर कुमार दत्ता आदि शामिल हुए।