जमशेदपुर।
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू करने की चुनौतियों को देखते हुए प्रशासकों की प्राथमिकता शिक्षकों को उसके अनुरूप दक्ष बनाने की है। इस पर एक बड़ी पहल करते हुए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने यूनिवर्सिटी में कार्यरत सभी संकाय सदस्यगण को इग्नू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा संचालित लघु अवधि के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों में पंजीयन कराने का निर्देश दिया है। पहला कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है, जो इग्नू और यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में छः दिवसीय कार्यशाला के रूप में संचालित होगा। इसका विषय ‘ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स ऑन मीडिया एण्ड इन्फॉरमेशन लिटरेसी’ है। इसके तहत मीडिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों को समझने का अवसर शिक्षकों को प्राप्त होगा। इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित इग्नू का दूसरा प्रोफेशनल डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम ’इम्पलीटेशन ऑफ NEP – 2020′ है, जो विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे शिक्षक यूनिवर्सिटी में एनईपी –2020 को लागू करने के लिए एक रिसोर्स के रूप में परिणत हो जायेंगे। साथ ही, शिक्षकों को प्रमोशन में भी लाभ मिलेगा क्योंकि इससे एपीआई (एकेडमिक प्रोफेशनल इंडिकेटर) स्कोर बढ़ेगा जो कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत आता है। माननीय कुलपति ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सभी लाभान्वित होंगे तथा अपनी एकेडमिक क्रेडिबिलिटी को भी बेहतर करने में सक्षम हो सकेंगे।