जमशेदपुर
शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा हुआ है. पुलिस की लुंज पूंज व्यवस्था की पोल खोलते हुए वे आये दिन चोरी कर रहे हैं. अब साकची और कदमा थाना क्षेत्र में भी चोरों ने करोड़ों रूपये की चोरी कर ली है. इसके बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब देखना है कि पुलिस कब तक घटना का खुलासा करेगी.
केस वन
साकची थाना क्षेत्र के ही राजेंद्रनगर में बंद मकान से दो करोड़ रुपये मूल्य की नकदी समेत जेवरात की चोरी की घटना व्यापारी अजय मोदी के घर में घटी है. वे परिवार के साथ 10 दिनों पूर्व सिंगापुर घुमने के लिये गये हुये थे. रविवार को ही सुबह परिवार के लोग शहर लोटे हैं. इसके बाद देखा कि मकान के भीतर चोरी हो गयी है. इसके बाद घटना की जानकारी साकची थाने में जाकर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
अजय मोदी ने बताया कि वे 29 सितंबर को अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली गये थे. इसके बाद सिंगापुर और वृंदावन घुमने के लिये गये हुये थे. रविवार की सुबह जब घर पर लौटे तब देखा कि घर में चोरी हो गयी है. इस बीच बाथरूम के पिछले हिस्से पर नजर पड़ी तब देखा कि चोर इसी रास्ते ग्रिल काटकर भीतर घुसे थे. चोरों के हाथ नकद 50 से 60 लाख लाख रुपये समेत करीब डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात उड़ा ले गये.
केस टू
कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया के रहने वाले इरशाद अहमद के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य की जेवरात पर अपना हाथ साफ कर दिया. घटना के दिन इरशाद परिवार के साथ अपने संबंधी के यहां गये हुये थे. लौटने पर देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और भीतर के सामान बिखरे हुये हैं. इसके बाद घटना की जानकारी कदमा थाने में जाकर दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया.
इरशाद अहमद ने बताया कि घटना शाम 7.30 बजे की है. उनके घर से सोने का एक पीस नेकलेस, बैंगल सेट, एक पीस नथ, एक पीस टीका, सोने का दो सेट कान का जेवर, तीन सेट अंगूठी, एक पीस बच्ची के कान का, चांदी के सामान में पायल, बाल झूमर, कमरधनी, चोटी, चार अंगूठी, बच्चा का दो पीस चेन, मेहंदी का छल्ला आदि शामिल है. इरशाद का कहना है कि घटना में उन्हें 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.