रेल समाचार।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी के पास ही प्लेटफार्म और यात्रा टिकट मिलेगा, ताकि यात्री टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा या परिजन प्लेटफार्म पर जा सके. इसके लिए रेलवे वाणिज्य विभाग इंक्वायरी के पास एक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन शुरू कराने में जुटा है. दो दिन पूर्व ही टाटानगर को तीन एटीवीएम संचालक मिला है. इनमें एक को बर्मामाइंस गेट पर लगाने के साथ एक को स्टेशन इंक्वायरी और दूसरे को पुराने केंद्र में मशीन देने पर विचार विमर्श हो रहा है. इंक्वायरी के पास एटीवीएम शुरू होने से रेल टिकट की बिक्री बढ़ने के साथ यात्रियों को सहूलियत होगी. अभी टाटानगर स्टेशन के पुराने काउंटर में दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से यात्रियों को टिकट मिल रहा है, जिसकी संख्या चार हो सकती है. आने वाले दिनों में रेलवे आदित्यपुर स्टेशन पर भी यात्रियों को ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से टिकट देने की तैयारी में है.
इन्हें मिला एटीवीएम का टेंडर
रेलवे योजना के मुताबिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यात्री युविधा के कार्य में लगा रही है. इसी क्रम में टाटानगर स्टेशन में एटीवीएम के लिए एक्स गार्ड पीके दत्ता, बड़ोदा घाट निवासी एक्स ट्रैक मेंटेनर रामेश्वर राय और परसुडीह के एक्स सीनियर टेक्सीनिशियन साराचंद्र घोष को एटीवीएम संचालन का जिम्मा दिया गया है.