जमशेदपुर।
अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमिटी (UYSC) का पहला कोल्हान स्तरीय युवा कन्वेंशन जमशेदपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ऑल इंडिया अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमिटी के अखिल भारतीय कमिटी सदस्य सुप्रिय भट्टाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
युवा कन्वेंशन में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के युवा शामिल हुए। वक्ताओं ने पूरे देश के साथ झारखंड राज्य में बेराजगारी की स्थिति और किस तरह मौजूदा सरकारें, फिर चाहे वो केंद्र की सरकार हो या झारखंड सरकार का उदासीन रवैया के चलते छात्र-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रही है पर अपनी बात रखी।
सर्वप्रथम कन्वेंशन की शुरुआत महान साहित्यकार प्रेमचंद जी की 86वां स्मृति दिवस पर उनके फोटो पर माल्यार्पण के साथ किया गया। उसके उपरांत कन्वेंशन की अध्यक्षता कर रहे सुशांत सरकार ने पिछले दिनों विभिन्न रोजगार संबंधित समस्या को लेकर लगातार हो रही आंदोलन के बारे में अपना वक्तव्य रखें।
मुख्य अतिथि सुप्रिय भट्टाचार्य ने देश की बेरोजगारी की समस्याओं पर विस्तार रूप से अपनी बातें रखी।और जन आंदोलन को ही एक मात्र समाधान का रास्ता बताया। उन्होंने अपना वक्तव्य में युवाओं को जागृत होने ओर झारखंड के साथ-साथ देशव्यापी चल रहे बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया।
अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमेटी के नया कमेटी गठन हुआ जिसमें- अध्यक्ष- पतित पावन कुईला, उपाध्यक्ष- नारायण बास्के, धर्मा मुर्मू, बेबीश्री, हाराधन महतो, विशाल कुमार, सचिव- दुलाल दास, सह-सचिव- प्रीति गोप, कोषाध्यक्ष- बलराम बेरा, कार्यलय सचिव- कैलाश महतो, कमिटी मेंबर – हेमंती महतो, रंभा सरदार, गोविंद, आकाश महतो, दिपक, धनेश्वर, गोविंदो, निधि कुमारी, फकीर नायक, वृहस्पति महतो, नंदिनी मार्डी, दखिन मुर्मू, मंशाराम मुर्मू, गोपाल चंद्र महतो, दीपक महतो।
कार्यक्रम का संचालन हाराधन महतो ने किया तथा सम्मेलन को सफल करने में प्रताप तिवारी, गौतम महतो, देवा मुखी, राजू कुमार, विशाल कुमार आदि का अहम योगदान रहा।