जमशेदपुर । सामाजिक संस्था( युवा) यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन की ओर से 16 दिवसीय अभियान हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो के तहत कोवाली पंचायत में ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लड़कियों महिलाओं और विकलांग लड़कियों के साथ होने वाले हिंसा के प्रतीक घर, समाज के माहौल को सुरक्षित बनाने को लेकर हिंसा के अलग-अलग प्रकार एवं स्तर पर बातचीत की गई । कोवाली पंचायत की प्रभारी उप मुखिया ने कहा कि जिस माहौल को हम सबसे ज्यादा सुरक्षित समझते हैं वहां पर भी हिंसा की स्थिति पैदा हो जाती है ।ऐसे माहौल में हिंसा को पहचानना समझना और उसके बारे में कुछ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और हम चुप रह जाते हैं हम महिलाओं को हिंसा के प्रति बात करनी चाहिए और आवाज उठानी चाहिए । प्रतिभागी के रूप में उपस्थित महिलाओं ने कहा खेलकूद पहनावा बाहर आने-जाने और किसी भी तरह का निर्णय लेने को लेकर नियंत्रित किया जाता है कुछ विकलांग महिलाएं जो बोल नहीं पाती सुन नहीं पाती उनके साथ हो रहे हिंसा और शोषण को पहचान नहीं पाते है । विमेन गेनिंग ग्राउंड की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने बताया कि सभी को हिंसा मुक्त जीवन जीने का अधिकार है जेंडर आधारित भेदभाव को रोकना है और इसकी शुरुआत हमें घर से समाज से जरूरत है जिससे सुरक्षित माहौल बने । युवा के सभी साथियों ने इस कार्यशाला को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।