जमशेदपुर ।
नवगठित महिला उद्यमियों के ग्रुप समृद्धि के सदस्यों ने पूर्वी सिहभूम के पोटका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन कराया और उनके साथ भोजन कर खुशियां बांटी ।समृद्धि ग्रुप जो स्वावलंबी महिलाओं का एक संगठन है उन्होंने दुर्गा पूजा के पहले किए गए प्रदर्शनी सह बिक्री के जरिए हुए मुनाफा का एक हिस्सा बच्चों के साथ बांटा ।उन्होंने टांगराईन मध्य विद्यालय के बच्चों को 1 दिन का पौष्टिक आहार खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया । प्रधानाध्यापक अरविन्द तिवारी ने समृद्धि से जुड़ी महिला उद्यमियों को उनकी उदारता के लिए सराहा। कार्यक्रम में समृद्धि की ओर से रत्ना पात्र, संदीपा दत्ता, शर्मिष्ठा नाग, पौलामी मजूमदार, डोलन सेनगुप्ता, अर्पिता रॉय, मीता घोष, अर्पिता सरकार, जया दास, राजश्री, रत्ना,सोमाली अदाक ,रूपा दत्ता,संचिता दे, नंदिता चक्रबर्ती सुप्रीति सामल ने भाग लिया। समृद्धि ग्रुप की महिलाओ ने संकल्प लिया है वे लोग आगे भी जरूरतमंद बच्चों की मदद करेंगी।