जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा और टाटानगर ऊर्जा शाखा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार की सुबह साइक्लोथॉन 2022 का आयोजन पर 28 अगस्त को साकची में आयोजित किया गया। जिसमे 8 महिलाएं एवं 40 बच्चे समेत 123 लोगो ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण तथा स्वास्थ्य के साथ ही फिटनेस रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के सौजन्यकर्ता नेशनल इलेक्ट्रॉनिक थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी उपस्थित होकर सभी का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बहुत सहयोग मिलता है। अगर हम सभी साइक्लिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाते है और रोज आधा घंटा साइकिल चलाते है तो अकेले जमशेदपुर में कार्बन फुटप्रिंट में कमी आयेगी जो कि लगभग 1 लाख पेड़ लगाने के बराबर होगा। मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष साइक्लोथॉन के दूसरे संस्करण में लगभग 450 शाखाओं के माध्यम से पूरे देश में कुल 1.5 लाख लोगो ने साइकलिंग हेतु जागरूकता अभियान चलाया और फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़ मंत्र को अपने जीवन का हिस्सा बनने का संकल्प लिया। झारखण्ड प्रांतीय संयोजक आशुतोष काबरा ने बताया की झारखंड में लगभग 45 शाखाओं के माध्यम से 4000 से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया। कार्यक्रम में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी, महामंत्री अरूण गुप्ता, सिंहभूम चौंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बेहतर कार्यक्रम हेतु दोनो शाखाओं को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल, टाटानगर ऊर्जा शाखा अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, संयोजक अनिमेष छपोलिया, आनंद अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, विमल रिंगसिया, भारत अग्रवाल, पंकज संघी, मुकेश गुप्ता, नवनीत बंसल, अमित हरलालका, पुनीत गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मनीष चौधरी, पंकज मूनका, उमेश देबूका, रमेश अग्रवाल, नवीन पटवारी, रमेश अग्रवाल, उमेश देबुका, दीपक सपरिया, अनंत अग्रवाल, सन्नी चौधरी, अंकुर जैन, रिया चेतनी, शालु अग्रवाल, नैना लोधा, श्रेय सोंथलिया, स्वाति अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, आदि का योगदान रहा।