जमशेदपुर।
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर्स यूनियन के द्वारा टाटा कंपनी प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ एक बार फिर से आंदोलन करने का एलान कर दिया है। आगामी तीन सितम्बर से इन्होने कंपनी के बर्मामाइंस पार्किंग गेट पर अनिश्चित्कालीन अनशन करने का एलान किया है।
इन्होंने पार्किंग गेट पर प्रदर्शन करते हुए अपने आंदोलन के विषय मे कंपनी के अधिकारीयों को अवगत करवाया, यूनियन के अध्यक्ष ने कहा की कंपनी समय समय पर अपने मनमानी के तहत नये नये नियम वहान मालिकों पर थोपने का प्रयास करती है, वर्तमान समय मे कंपनी ने यह आदेश दिया है की सभी वहान मालिक अपने वाहनो की सर्विसींग कंपनी के वेंडर मिथिला मोटर्स के पास ही करवाएंगे, इन्होने कहा की वर्षो से वहान मालिक बाहर के सेंटर मे वाहनो का सर्विस करवाते हुए आये हैँ, ओर कंपनी के चयनित वेंडर सर्विस के नाम पर वहान मालिकों से मुद्रा दोहन करेंगे, ओर इसी के विरोध मे आगामी तीन सितम्बर से वे खुद आमरण अनशन पर बैठेंगे.