जमशेदपुर।
जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का काम जोरों से चल रहा है. दिसंबर 2022 तक इसके उद्घाटन कि संभावना है. जुगसलाई से प्रतिदिन लाखों की संख्या में दैनिक मजदूर पैदल एवं साइकिल से रेलवे क्रासिंग आर पार करते हैं. इस समस्या को लेकर जमशेदपुर के लोकसभा सांसद विद्युत महतो के जुगसलाई सांसद प्रतिनिधि नागेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद विद्युत महतो से भेंट कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा एवं निवेदन किया कि जुगसलाई से पैदल एवं साइकिल से आने जाने वाले नागरिकों के लिए एक फुट ओवरब्रिज जल्द से जल्द बनवाया जाए, क्योंकि रेलवे ओवर ब्रिज के प्रारंभ होते ही रेलवे क्रासिंग की सड़क को बंद कर दिया जाएगा एवं पैदल तथा साइकिल चालकों के लिए ओवरब्रिज पर चढ़ कर जाना बहुत ही कष्टकारी होगा. इस हेतु फुटओवर बनाना नितान्त आवश्यक है. सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इस कार्य में लगे हैं एवं जल्द ही इसे रेलवे से पास करवा दिया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी ,अमर सिंह, रंजीत उपाध्याय, हरजिंदर सिंह निक्के, रितेश जैन, लिप्पू शर्मा, विक्की महतो, प्रभाकर प्रसाद, विष्णु सोनकर, तरविंदर सिंह भाटिया, राजा सिंह, सुनील सिंह इत्यादि शामिल थे.