जमशेदपुर : संत गाडके जागृति मंच की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिष्टुपुर में विशाल शोभायात्रा सह संत समागम का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा बिष्टुपुर के अल्कोर होटल से निकलकर मिलानी हॉल तक पहुंची. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस विशाल शोभा यात्रा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति और स्वच्छता अपनाने के साथ छुआ-छूत के भेदभाव से दूर रहने का संदेश दिया गया. उसके बाद बिष्टुपुर के मिलानी हॉल के बाबा संत गाडके सभागार में संत समागम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मंच की संरक्षक श्रीमित शारदा देवी ने स्वस्छता के प्रति बाबा साहेब संत गाडके की कार्यकलापों और संदेश को देखते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की. इसका संत समागम में मौजूद हर एक शख्स ने जोरदार समर्थन किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल मौजूद रहे.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा संत गाडगे समाज के पथ प्रदर्शक रहे हैं. हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया. साथ ही, दहेजमुक्त और नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लेने की बात कही.
अपने संबोधन में सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि शिक्षा के बिना विकसित समाज का निर्माण असंभव है. इसलिए कठिनाईयों में भी अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलानी चाहिए.
इस मौके पर इस मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल के हाथों संत गाडगे जागृति मंच के कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रजक, रुपेश रजक, राहुल रजक, श्रीमति दुर्गा रजक, दुर्गा राम बैठा, भोला रजक, उपेन्द्र रजक, वीनालाल रजक और नंदलाल रजक, विमल रजक, विनोद रजक को समाज में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. वहीं, नारी सशक्तिकरण केलिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेखा देवी और अन्नु देवी को सम्मानित किया गया. वहीं, इस अवसर पर मंच की ओर से तीन सौ अभावग्रस्त बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.
इसे पूर्व मंच के अध्यक्ष भोला रजक ने स्वागत अभिभाषण देते हुए मंच के कार्यकलापों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. मंच के महासचिव उपेन्द्र रजक ने विगत वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मंच के शोभायात्र और संत समागम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और यह मिलानी हॉल का सभागार भी छोटा पड़ गया, आगे समाज के लोग इसी तरह एकजुट रहे तो बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में इस समागम का आयोजन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के दौरान मंच की ओर से 10 महत्वपूर्ण प्रस्ताव यथा, बाबा संतगाड़गे को भारत रत्न देने , दहेज मुक्त बिबाह, नशा मुक्त समाज का निर्माण, जाती प्रमाण पत्र के लिए संघर्ष जैसे प्रस्ताव पारित किये गए. मंच के कर्ताधर्ता में शामिल गोपाल रजक, मिथलेश रजक, दुर्गा राम बैठा, अरुण चौधरी, विमल रजक ने इन प्रस्तावों को समाज हित में पारित करवाया. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय धोबी महासंघ के महासचिव बालगोविंद राम, प्रदेश सचिव ललन आनंदकर के अलावा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक आरसी प्रसाद, राजकुमार रजक, अशोक रजक, कवि चंद्र रजक, सुरेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, छोटू रजक, दुर्गा रजक, कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, संजय कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ अजय राज, हरिनंदन रजक, रिंटू रजक समेत दुसाध समिति के सरयू पासवान, आरपी रही, रामचंद्र पासवान, रविदास समाज के योगेन्द्र राम एवम समाज से जुड़े अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें.।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा संत गाडगे समाज के पथ प्रदर्शक रहे हैं. हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया. साथ ही, दहेजमुक्त और नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लेने की बात कही.
अपने संबोधन में सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि शिक्षा के बिना विकसित समाज का निर्माण असंभव है. इसलिए कठिनाईयों में भी अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलानी चाहिए.
इस मौके पर इस मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल के हाथों संत गाडगे जागृति मंच के कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रजक, रुपेश रजक, राहुल रजक, श्रीमति दुर्गा रजक, दुर्गा राम बैठा, भोला रजक, उपेन्द्र रजक, वीनालाल रजक और नंदलाल रजक, विमल रजक, विनोद रजक को समाज में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. वहीं, नारी सशक्तिकरण केलिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेखा देवी और अन्नु देवी को सम्मानित किया गया. वहीं, इस अवसर पर मंच की ओर से तीन सौ अभावग्रस्त बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.
इसे पूर्व मंच के अध्यक्ष भोला रजक ने स्वागत अभिभाषण देते हुए मंच के कार्यकलापों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. मंच के महासचिव उपेन्द्र रजक ने विगत वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मंच के शोभायात्र और संत समागम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और यह मिलानी हॉल का सभागार भी छोटा पड़ गया, आगे समाज के लोग इसी तरह एकजुट रहे तो बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में इस समागम का आयोजन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के दौरान मंच की ओर से 10 महत्वपूर्ण प्रस्ताव यथा, बाबा संतगाड़गे को भारत रत्न देने , दहेज मुक्त बिबाह, नशा मुक्त समाज का निर्माण, जाती प्रमाण पत्र के लिए संघर्ष जैसे प्रस्ताव पारित किये गए. मंच के कर्ताधर्ता में शामिल गोपाल रजक, मिथलेश रजक, दुर्गा राम बैठा, अरुण चौधरी, विमल रजक ने इन प्रस्तावों को समाज हित में पारित करवाया. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय धोबी महासंघ के महासचिव बालगोविंद राम, प्रदेश सचिव ललन आनंदकर के अलावा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक आरसी प्रसाद, राजकुमार रजक, अशोक रजक, कवि चंद्र रजक, सुरेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, छोटू रजक, दुर्गा रजक, कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, संजय कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ अजय राज, हरिनंदन रजक, रिंटू रजक समेत दुसाध समिति के सरयू पासवान, आरपी रही, रामचंद्र पासवान, रविदास समाज के योगेन्द्र राम एवम समाज से जुड़े अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें.।