जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पार्किंग से स्टेशन को जोड़ने वाले मिडिल गेट को सोमवार को रेलवे ने खोल दिया है. इससे अब रेल यात्री सीधे मुख्य सड़क से प्लेटफॉर्म में आसानी से पहुंच जायेंगे. कोरोना के दौरान उक्त गेट को बंद किया गया था. कोरोना थमने के बाद धीरे-धीरे सब पटरी पर लौट गया था, लेकिन इस गेट को बंद रखा गया था. यह रास्ता निकालने के लिए रेलवे ने लाखों खर्च किये थे. गेट बंद होने से यहां गुलगुलिया लोगों का वास हो गया था. पिछले दिनों डीआरएम विजय कुमार साहू टाटानगर स्टेशन आये थे. उनके ध्यान में यह मामला दिया गया था. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को गेट खोलने का आदेश दिया था.