जमशेदपुर। जगज्जननी भगवती श्रीमाता ललिताम्बा की महती कृपा से और अलौकिक संयोग से लौहनगरी में नौ दिवसीय विशाल ऐतिहासिक सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमदद्देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ अनुष्ठान का सत्संकल्प हुआ है। जिसका आयोजन बुधवार 28 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 गुरूवार तक आन्ध्रा भक्त श्रीराम मन्दिर बिष्टुपुर में सम्पन्न होगा। इसके सफल आयोजन हेतु श्रीविद्या शक्तिसर्वस्वम् टाटानगर ईकाई के नेतृत्व में रविवार की देर शाम को बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में जमशेदपुर के सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की एक बैठक संपन्न हई। साथ ही दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में नौ दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने हेतु सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिसमें जिम्मेदारियां बांटने को लेकर कई प्रस्ताव सामने आये। इस पर आगामी बैठक में विचार करने के बाद निर्णय लिया जायेगा। बैठक का सफल संचालन करते हुए राजेश पसारी ने बताया कि इस नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में सभी भक्तगण सपरिवार शामिल होकर पुण्य के भागी बन सकते हैं। बैठक में प्रमुख रूप से गजानन्द भालेाटिया, अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश साह, दिलीप रिंगसिया, पवन अग्रवाल, अशोक दिवान, अरूण बांकरेवाल, अशोक मोदी, मुरारी अग्रवाल, कमल आगीवाल, अशेाक अग्रवाल, सीताराम भारतीया, मदन अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, मनीष केडिया, मनोज गुप्ता, ललित खिरवाल, विरेन्द्र, जयकिशन गुप्ता, संगीता मित्तल, कविता अग्रवाल आदि मौजूद थे।