जमशेदपुर : नितारा फाउंडेशन की ओर से छोटा गोविंदपुर स्थित रॉयल किड्स स्कूल के प्रांगण में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रचनात्मक कार्यक्रम में कक्षा 3 से 11 तक के कुल 230 छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें तीन समूह ग्रुप A, B और C में वर्गीकृत किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र विभिन्न विद्यालयों से आए थे, जिनमें विवेक विद्यालय, रॉयल किड्स स्कूल, टेल्को उर्दू मिडिल स्कूल, गुलमोहर स्कूल, वैली व्यू स्कूल और एसके पब्लिक स्कूल (सबुज संघ स्कूल) शामिल थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य डॉ. पारितोष सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की.
बच्चों में बढ़ रही साहित्यिक रुचि, रचनात्मकता को मिला मंच
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नितारा फाउंडेशन की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. संस्था की ओर से डॉ. पुष्पा कुमारी, कोमल कुमारी, रंजना शर्मा, रीता सिंह, अमिषा चौधरी और अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. आयोजन के अंत में बताया गया कि भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 20 अप्रैल को आशिर्वाद भवन में किया जाएगा. यह आयोजन बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.