जमशेदपुर : नितारा फाउंडेशन की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन छोटा गोविंदपुर आर्शीवाद भवन में किया गया. प्रतियोगिता में छोटा गोविंदपुर और टेल्को स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. 13 अप्रैल को आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आज प्राइज वितरण किया गया. भाषण और निबंध प्रतियोगिता में, विवेक विद्यालय, गुलमोहर स्कूल, रायल किड्स स्कूल, टेल्को उर्दू मिडिल एवं हाई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विवेक विद्यालय, रायल किड्स स्कूल, गुलमोहर स्कूल, वैली व्यू स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी. सबसे ज्यादा विवेक विद्यालय के बच्चों ने प्राइज अपने नाम किया.
ये थे अतिथि
कार्यक्रम में अतिथि ऑटोमेटिक एक्सेल के एचआर हेड नवीन, नेलसन ग्लोबल के एचआर हेड रोहित, जोजोबेडा सिमेंट प्लांट के सीएसआर हेड अभिजीत चैटर्जी, जिप सदस्य परितोष सिंह, पत्रकार अरविंद श्रीवास्तव, समाजसेवी आशिश राय मौजूद थे. विवेक विद्यालय के टीचर इस प्रतियोगिता के जज और संस्था के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई.
निर्णायक मंडल में ये 5 जज थे शामिल
पूर्णेदु भूषण सहाय, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, राजेन्द्र विद्यालय, डॉ पुष्कर बाला, एचओडी मनोविज्ञान बीडीएस महिला कालेज, घाटशिला, अनिमेश कुमार बक्शी प्रोफेसर एलबीएसएम कालेज, शाश्वत त्रिपाठी, हिन्दी साहित्य एवं कला के विद्यार्थी, अवनी सहाय, असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी साहित्य, नेता जी सुभाष कालेज.
इनका रहा सहयोग
आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्य डॉ पुष्पा श्रीवास्तव, कोमल कुमारी, रंजना शर्मा, अमीषा चौधरी, रीता सिंह , सोनाली बारीक, अमीत कुमार, मंगेश्वर सिंह, अवधेश लाल, तारकेश्वर महतो, जितेन हो, दिलीप कुमार, बादल लोहार एवं विवेक विद्यालय की टीचर में अरीबा अफरीन, मंजीत कौर, सुमिता, अंशु आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.