जमशेदपुर : शहर में 1 अप्रैल को धूमधाम से सरहुल पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर शहर में दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान सिर्फ यात्री बस चलाने की छूट दी गई है.
इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक सर्कुलर जारी किया गया है. जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से यह आदेश जारी किया है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में लगातार नो इंट्री के आदेश दिए जा रहे हैं. इससे पहले 29 मार्च को हिंदू नववर्ष यात्रा के अवसर पर, 31 मार्च को ईद के मौके पर और 14 मार्च को होली के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. इस तरह से लगातार नो इंट्री के कारण शहर के बड़े कारोबारी और इंडस्ट्रीज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें माल लाने और ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे परेशान व्यवसायियों नो इंट्री पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि इससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस तरह के प्रतिबंधों को लागू करने से पहले वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर विचार करने की अपील की है. ताकि उन्हें इस बार-बार इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.