जमशेदपुर।
दीपावली (24 अक्तूबर) के दिन सुबह 6 बजे से लेकर दूसरे दिन (25 अक्तूबर) की सुबह छह बजे तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसको लेकर जिले की डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार और ट्रॉफिक डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 22 अक्तूबर को दिन के 3 बजे से लेकर रात के एक बजे तक भारी वाहनों का परिचालन शहर में नहीं होगा. इसी तरह से 23 अक्तूबर को दिन के 3 बजे से लेकर रात के एक बजे तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
आम दिनों की तरह होगा बस का परिचालन होगा
दीपावली को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन की ओर से जो आदेश जारी किया गया है वह बस के परिचालन पर लागू नहीं होगा. मिनी बस व अन्य यात्री बसों का परिचालन आम दिनों की तरह ही होता रहेगा. इस आदेश का पालन हर हाल में कराने के लिये सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है.