जमशेदपुर : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस के सामने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने ज्ञापने के माध्यम से अपनी 11 सूत्री मांगों से जिला प्रशासन से अवगत कराया. साथ ही, जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी.
महासंघ की यह है मांगे
झारखंड राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रभात गुप्ता ने बताया कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को प्रोन्नति नहीं दी जा रही है. आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली सहिया समेत अन्य कर्मियों की नियमावली तक नहीं बनाई गई है. तृतीय वर्गीय कर्मियों का ग्रेड पे 2400 रुपए करना है. यह अब तक नहीं हो पाया है. अनुबंधित कर्मचारियों को कम पैसे पर काम कराया जा रहा है. मानदेय में बढोत्तरी नहीं की जा रही है. कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा अभी 60 साल है. इसे 65 साल करना है. इस तरह की कुल 11 मांगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो आगामी 4 दिसंबर को रांची में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.