जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट से सांसद विद्युत वरण महतो को फिर से तीसरी बार भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने से सिर्फ पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ही नाराज नहीं हैं बल्कि कई नेताओं को भी शॉक लगा है. इस लिस्ट में कुणाल ही पहले नेता हैं जिनके बारे में यह बातें सामने आ रही है कि फिर से पुराने घर में वापसी कर सकते हैं.
जमशेदपुर लोकसभा की बात करें तो दर्जन भर से ज्यादा नेता हैं जो टिकट की आस में बैठे हुए थे. उनकी पैरवी भी की गई थी, लेकिन चली सिर्फ विद्युत वरण महतो की. तीसरी बार उन्हें पार्टी की ओर से टिकट दिया जाना उनकी कार्यशैली का ही उदाहरण है. आलाकमान उनके कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ठ हैं.
कौन हो सकते हैं वे नेता जिन्हें लगा है शॉक
जमशेदपुर लोकसभा सीट से वैसे कई नेता हैं जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर जोरदार का शॉक लगा है. वे अपना शॉक किसी को न तो दिखा रहे हैं और न ही बता रहे हैं. कारण यह है कि वे अभी इंतजार करना चाहते हैं. अभी राजनीति करियर बाकी है. हो सकता है इंतजार का फल आने वाले दिनों में मिल जाए.