जमशेदपुर : जहां सिंहभूम से कटकर पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला बना था. वहीं अब घाटशिला को भी अलग जिले का दर्जा देने की मांग उठने लगी है. इस मांग को खुद घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने ही उठाई है. इसको लेकर वे झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन से मिले और कहा जिला के लिए घाटशिला सभी मापदंडों को पूरा करता है.
घाटशिला की बात करें तो इसे पहले से ही अनुमंडल का दर्जा मिला हुआ है. अनुमंडल में कुल 7 प्रखंड और 7 अंचल कार्यालय भी है.
दो विधानसभा का है क्षेत्र
घाटशिला अनुमंडल में दो विधानसभा क्षेत्र भी पड़ता है. इसमें पहला घाटशिला और दूसरा बहरागोड़ा. इसकी खासियत यह है कि यह आदिवासी बहूल क्षेत्र है. अगर इसे जिला का दर्जा दिया जाता है तो इसका लाभ अनुमंडल क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को मिल सकता है.
सीएम से मिला है आश्वासन
समस्या से अवगत होने के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने घाटशिला विधायक रामदास सोरेन को आश्वासन भी दिया है. हालाकि उनके पास समय कम है. कम समय में ही चुनाव होने वाले हैं.