जमशेदपुर : साऊथ इस्टर्न रेलवे जोन के खड़गपुर, और चक्रधरपुर रेल मंडल की बात करें तो अभी तक यात्री ट्रेनें भी 130 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से नहीं चलती है, लेकिन अब इस रेलखंड पर मालगाड़ी को दौड़ाने की कवायद चल रही है.
मालगाड़ी को 130 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने के लिए सभी तरह की विभगीय प्रक्रियाओं को पूरी कर ली गई है. सिर्फ रेलवे के चीफ सेफ्टी कमीश्नर की ही जांच बाकी है. इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दे दी जाएगी.
20 दिसंबर से ही सबकुछ है अपडेट
थर्ड लाइन की बात करें तो उसे 20 दिसंबर को ही ठीक-ठाक कर लिया गया है. छोटे अधिकारी इस रेलखंड की जांच भी कर चुके हैं. रेलवे की ओर से पहले से ही मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने का काम किया जा रहा है. ऐसा होने से रेलवे को ज्यादा राजस्व की भी प्राप्ति हो सकती है.