जमशेदपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम के कदमा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र (यहां झारखंड, बिहार व उड़ीसा के एलआईसी एजेंट सहित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है) स्थित सभागार के एक भाग को ‘योग प्रशिक्षण हॉल’ के रूप में परिणत किया गया. इसका उद्घाटन प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक विवेकानंद प्रधान ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय उपाधि से सम्मानित योग गुरु सह सरकार योगा एकेडमी के संचालक अंशु सरकार भी मौजूद थे.
पूर्वजों की अमूल्य देन है योग : विवेकानंद
केन्द्र निदेशक विवेकानंद प्रधान ने कहा कि वर्तमान तनावपूर्ण और प्रदूषित माहौल में योग एक प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में हमारे पूर्वजों द्वारा दिया गया एक अमूल्य देन है. मौके पर केन्द्र के अपर निदेशक बी मांझी व उप प्राचार्या शकुंतला मुर्मू ने भी योग के महत्व पर अपनी बातें रखी. अंशु सरकार ने लोगों से योग प्रशिक्षण लेने तथा स्वयं व पूरे समाज को स्वस्थ, निरोग व चिंतामुक्त रखने की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया. इसके पूर्व श्री सरकार सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पौधा व अंगवस्त्र देकर किया गया. ज्ञात हो कि गत कई वर्षों से श्री सरकार इस केंद्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं.
ये रहे उपस्थित
मौके पर केन्द्र के सहयोगी कर्मचारियों को उनके समर्पण भाव तथा संस्थान को स्वच्छ रखने के लिये सम्मानित किया गया. इस दौरा पीपी लेंका, टी मिंज, केपी कोंडला राव, गौतम कुमार सिन्हा, श्रीधर कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, योगशा सरकार, स्मिकी सरकार के अलावा शहर के कई जाने-माने लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन बीएल दास ने किया.
यह भी पढ़ें-75 रुपये का सिक्का 2 दिनों बाद होगा आपकी जेब में