जमशेदपुर : अब आने वाले दिनों में बिजली उपभोक्ता प्री-पेड सिस्टम से ही बिजली का लाभ उठा सेंकेगे। अगर पैसा खत्म हो गया तो बिजली भी कट जाएगा। फिर से दोबारा पैसा डालने पर बिजली दी जाएगी। यह सुविधा जमशेदपुर शहर में जल्द ही लागू करने की योजना बनाई गई है।
लगेंगे स्मार्ट मीटर
इस योजना के तहत पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर भी निकाली जाएगी। इसके पहले की सभी प्रक्रियाओं को पूरी कर ली गई है। इसके लिए वल्र्ड बैंक से भी एनओसी मिल गई है।
जेबीवीएनएल से एजेंसियों से लेगी स्मार्ट मीटर
इस सुविधा को अमली जामा पहनाने के लिए जेबीवीएनएल की ओर से चयनित एजेंसियों से स्मार्ट मीटर लेने का काम किया जाएगा।
शहर में लगेंगे 3 लाख स्मार्ट मीटर
जमशेदपुर शहर की बात करें तो पहले चरण में 3 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। स्मार्ट मीटर के लिए अलग से रुपये लेने के प्रावधान नहीं हैं। अभी इस सुविधा को सिर्फ शहर में ही लागू करने की योजना है। आगे चलकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का काम किया जाएगा।
पांच साल बाद धरातल पर उतरेगी योजना
इस योजना को आज से पांच साल पहले ही शुरू किया गया था, लेकिन अब जाकर इसे अमली जामा पहनाने का काम किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में भी टेंडर निकाला गया था, लेकिन रद्द कर दिया गया था। इस बार इसका काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।