जमशदपुर : एनटीटीएफ आर डी एजुकेशन टाटा टेक्निकल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, कोटा के छात्रों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता और तकनीकी नवाचार का उदाहरण प्रस्तुत किया है. यहां के सीपी15 विभाग के अंतिम वर्ष के चार छात्रों की टीम ने एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर व टू-व्हीलर का डिजाइन विकसित किया है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देना और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके.
इस परियोजना का नेतृत्व अंकिता श्रीवास्तव ने किया, इनकी टीम में विशाल सरकार, सोमिल देव राज एवं अमिताभ कुमार शामिल थे. पूरे प्रोजेक्ट को कौशल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इस इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर में कई विशेषताएं है. यह रिचार्जेबल बैटरी पैक से संचालित है, शून्य प्रदूषण उत्सर्जन, कम ऊर्जा खपत में अधिक दूरी तय करने की क्षमता, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, ABS, और ESC जैसी उन्नत तकनीकों से युक्त, यात्रियों और सामान के लिए पर्याप्त जगह के साथ शानदार इंटीरियर मौजूद है.
छात्रों का कहना है कि वे इस डिजाइन को और बेहतर करते हुए इसके व्यावसायीकरण और बड़े स्तर पर उत्पादन की संभावनाओं की भी तलाश करेंगे. इनका उद्देश्य है कि वे भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन में सार्थक योगदान दे सकें. यह परियोजना छात्रों की तकनीकी दक्षता, पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और रचनात्मक सोच का प्रभावशाली प्रमाण है, जो भविष्य के हरित भारत की दिशा में एक ठोस कदम है.
शिक्षकों का मिला पूर्ण सहयोग
छात्रों ने इस उपलब्धि में पूर्व सहयोग के लिए प्रधानाचार्य प्रीता जॉन, विभागाध्यक्ष एवं परियोजना समन्वयक अजीत कुमार, सेक्शन इंचार्ज मनीष कुमार, और परियोजना मार्गदर्शक ज्योति कुमारी ठाकुर के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया.