जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित मुवोको जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों (कैथी इंटरप्राइजेज) ने वेतन, बोनस और एरियर देने की मांग को लेकर शुक्रवार को कंपनी का काम-काज ठप कर दिया। काम बंद करवाने के बाद यहां के मजदूर सीधे मजदूर नेता चंदन पांडेय के पास पहुंच गए और अपनी समस्या को रखा। इसके बाद चंदन पांडेय ने कंपनी प्रबंधन अतुल कुमार से वार्ता की। मांगों को सुनने के बाद कंपनी प्रबंधन ने कहा कि उनकी सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए समय पर समाधान करने का काम किया जाएगा। इसके बाद मजदूर काम पर लौटे। मौके पर राजू कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे।