जमशेदपुर।(पोटका)
बीर डिबा किसुन ओल इतुन आखड़ा, केन्दमुड़ी के तत्वावधान में ओलचिकी कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तथा सेंटर का उद्घाटन, समारोह के मुख्य अतिथि राज वल्लभ ताॅंती एवं पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह संयोजक सह ओलचिकी माचेद् – धनु मार्डी और ग्राम वासियों का बहुत अच्छा प्रयास है। इस सेंटर में आने वाले सभी बालक/बालिकाओं को ओलचिकी की जानकारी दी जाएगी, जिसके माध्यम से हमारी पुरानी संस्कृति को विद्यार्थी जान पाएंगे साथ ही अंग्रेजी और हिन्दी की पढ़ाई भी होगी ताकि नौनिहालों को समसामयिक विषयों का ज्ञान भी होता रहे।