जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से सालगाझड़ी रेलवे फाटक की तरफ जाने वाली रेलखंड पर स्थित लोको रेलवे फाटक पर मंगलवार की सुबह 10.30 बजे एक वृद्ध ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. घटना के डेढ़ घंटे बाद भी शव को रेलवे फाटक पर ही पड़ा हुआ देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसपी साहेब आपने तो मेन आरोपी का ही नाम हटा दिया
धड़ से अलग हो गया है सिर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय वृद्ध रेलवे फाटक के किनारे ही खड़े थे. इस बीच ईस्पात एक्सप्रेस रेलवे फाटक को क्रॉस कर रही थी. अचानक से वृद्ध दौड़कर ट्रेन के नीचे जा घुसे थे. लोगों ने रोकने का भी प्रयास किया था, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. वृद्ध का सिर धड़ से अलग हो गया है.
नहीं हुई है पहचान
घटना के बाद आस-पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में रेलवे फाटक पर पहुंचे और शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पड़ोस के लोगों का कहना है कि वृद्ध आस-पास के इलाके के ही होंगे.
लोको फटक से आने-जाने में हो रही परेशानी
वृद्ध के ट्रेन के नीचे आकर कट मरने से लोको रेलवे फाटक से आवागमन करनेवाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. घटना की जानकारी पाकर आरपीएफ मौके पर पहुंची थी, लेकिन रेल पुलिस का कहीं पर भी अता-पता नहीं है. पूरा मामला रेल पुलिस के जिम्मे ही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमी ने पहले पति को छोड़ने का दबाव बनाया और अब खुद ही बना दगाबाज